गौरव रसिक , हरिद्वार। हरिद्वार में शनिवार को काली बन एक युवती ने युवक को ज्वालापुर में पीटा। कुछ दिनों से ज्वालापुर एक युवक युवती को अश्लील वीडियो भेज रहा था निरंतर परेशान कर रहा था । युवती ने भैरव सेना से इसकी शिकायत की । युवती और भैरव सेना ने पहले तो पकड़कर पीटा। लड़के द्वारा लिखित में माफी मांगने के बाद उसको छोड़ दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
![](https://meraharidwar.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG_11092021_184256_300_x_300_mm.jpg)