काली हरिद्वार।ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के ग्राम दीनारपुर पहुंचने की सूचना पर किसान एकत्र होकर मुख्य मार्ग पर रास्ता रोकने पहुंच गए। किसानों ने अपने ट्रैक्टर ट्राली मुख्य मार्ग पर खड़ा कर विधायक को गांव में अंदर प्रवेश न करने देने की तैयारी कर ली थी। लेकिन विधायक गांव में देर शाम तक भी नहीं पहुंच पाए।
रविवार को भाजपा विधायक सुरेश राठौर पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम दीनारपुर में अपने समर्थकों के यहां जाने वाले थे। इसकी जानकारी मिलने पर दीनारपुर और आसपास के गांव के किसान एकत्र होकर गांव के मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली लेकर एकत्र हो गए। मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली लगाकर विधायक को गांव में प्रवेश न करने देने की पूरी तैयारी कर ली। शाम तक किसानों ने विधायक के पहुंचने का इंतजार किया। लेकिन जब विधायक नहीं पहुंचे। इसके बाद किसान नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए वापस लौट गए। शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ किसान नेता सुबा सिंह ढिल्लो ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही हैं। इसलिए किसानों के गांव में भाजपा के किसी भी विधायक, मंत्री को घुसने नहीं दिया जाएगा। उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि सरकार को तीनों काले कृषि कानून वापस लेने ही होंगे। अन्यथा किसान अपने आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। प्रदर्शन करने वालों में गुरचरण सिंह, मालक सिंह, सुरजीत सिंह, प्रगट सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसमीत सिंह, श्रवण सिंह, बलविंदर सिंह, जजपाल सिंह, सुखदेव सिंह, कश्मीर सिंह, शेरा, हीरा, अदनान, शमशाद सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।