हरिद्वार। उपभोक्ताओं को बांटे जाने वाले सरकारी राशन वितरण में
अनियमितताओं पर डीलर पर गाज गिर गई है। जिलाधिकारी ने संस्तुति रिपोर्ट
पर राशन डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है।
टांडा भागमल गांव के राशन डीलर कृष्णकांत पर उपभोक्ताओं की ओर से आरोप
लगाए गए थे कि वह राशन वितरण में धांधली कर रहा है। मामले की शिकायत पर
प्रशासन व खाद्य आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम की ओर से राशन डीलर की
दुकान पर पहुंचकर औचक छापा मारा गया था। जिसमें राशन डीलर की ओर से भारी
अनियमितताएं सामने आई थीं। जांच में सरकार की ओर से भेजे गए राशन के
स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ियां पाई गई थीं। इस दौरान राशन का स्टॉक सही
नहीं पाया गया था। कार्ड धारकों को भी समय से राशन नहीं बांटने के बयान
जांच टीम को दिए गए थे।
स्टॉक बोर्ड भी प्रदर्शित नहीं पाया गया था। बहादराबाद क्षेत्र के
क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी एमएस रावत की ओर से राशन डीलर का
लाइसेंस सस्पेंड करने की संस्तुति रिपोर्ट जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी
को भेज दी गई थी। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल ने बताया कि
संस्तुति रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने राशन डीलर
का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड राशन डीलर से जुड़े उपभोक्ताओं
को खाद्यान्न बांटने के लिए अन्य डीलर को अधिकृत किया जा रहा है। ताकि
उपभोक्ताओं को राशन मिलता रहे।