बाबा ,हरिद्वार। मंगलवार शाम हरिद्वार के विश्वकर्मा घाट के पास महिला का फोन लूटकर भागना तीन युवकों को भारी पड़ गया। हरिद्वार में निरंतर फोन लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है । हरिद्वार हाईवे से विश्वकर्मा घाट पर फोन लूटकर भाग रहे युवकों ने अपनी बाइक से एक महिला को टक्कर मार दी जिसको गंभीर चोटें आई हैं। लेकिन उस दौरान वहां खड़े लोगों ने उन तीनों युवकों को पकड़ लिया और मौके पर ही तीनों की धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
