जीतू हरिद्वार। थाना हाजा पर 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक बालिका अपने परिजनो से रेलवे स्टेशन से बिछुड गयी है। थाना कार्यलय से 112 पर उपलब्ध कराये गये मो0 नं0-से सम्पर्क किया गया तो कॉलर टीकाराम पुत्र गंगाराम नि0- अनंत विहार कालोनी थाना -वारहद्वार जाजगीर नहला छत्तीसगढ़ से सम्पर्क करने पर अवगत कराया की हम लोग उजैन्नी एक्स0 से देहरादून से मथुरा जा रहे थे ।रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर हमारी पुत्री (नाबालिक) पानी भरने हेतु हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरी जो कि अत्यधिक भीड-भाड होने के कारण दोबारा ट्रेन मे नही चढ़ पाई और ट्रेन चल दी तो इसकी सूचना हमने तत्काल 112 के माध्यम से पुलिस को दी ।उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष महोदय द्वारा उक्त बालिका की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन कर तलाश हेतु निर्देशित किया ।तो बालिका को रेलवे स्टेशन पर काफी तलाश करने के बाद कोई सफलता नही मिली जिस पर अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी के द्वारा तत्काल रोडवेज बस अड्डे के इनक्वारी काउन्टर से हरिद्वार बस अड्डे से निकलने वाली सभी बसो के परिचालको से उनके मोबाइल से सम्पर्क कर उक्त बालिका की फोटो एवम पहचान बताते हुए जानकारी प्राप्त की तो करीब 15-20 बसो के परिचालको से सम्पर्क करने के बाद बस संख्या UK07PA-0365 हरिद्वार से मथूरा जाने वाली बस के परिचालक से वार्ता करने पर उक्त बालिका का बस में होना ज्ञात हुआ जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार उक्त बस परिचालक को अपनी बस को नजदीकी थाने में ले जाकर उक्त बालिका को पुलिस के सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया।जिस पर बस परिचालक द्वारा उक्त बालिका को थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर में ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया गया जिसकी पुष्टी थाना प्रभारी थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर से फोन पर वार्ता कर भी की गयी।तत्पश्चात उक्त बालिका के परिजनो को थाना कोतवाली बुलन्दशहर जाकर अपनी बालिका को सुपुर्दगी में लेने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त त्वरित कार्यवाही की बालिका के परिजनो ,आम-जनमानस , रेलवे प्रशासन व पुलिस उच्चाधिकारी गणो ने जीआरपी थाना हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रसन्शा की । *पुलिस टीम *
1.अनुज सिंह (थानाध्यक्ष)
2.अ0उ0नि0 दीपक ध्यानी 3.कानि0 78 जोगिन्द्र कुमार