प्रतिभावान युवाओं को शिविरों से मिलती है अपार ऊर्जा: रोहित शर्मा
पवन धाम हरिद्वार में हरियाणा रेड क्रॉस राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
हरियाणा रेड क्रॉस के राज्य चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता करेंगी विधिवत उद्घाटन आज
उत्तराखंड के पावन धाम हरिद्वार में हरियाणा रेड क्रॉस द्वारा एक राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 से 31 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है। इस शिविर में हरियाणा के सभी जिलों से यूथ रेड क्रॉस काउंसलर एवं वॉलिंटियर नैतिक, सांस्कृतिक मूल्यों के साथ-साथ सामाजिक व राष्ट्रीय एकता-अखंडता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। शिविरों से देश की युवा शक्ति में अपार प्रतिभा का संचार होता है। यह विचार यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर के कैंप निदेशक रोहित शर्मा ने शिविर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहे। रोहित शर्मा ने कहा युवा शक्ति राष्ट्र और समाज के कर्णधार होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से ही अपार ऊर्जा संचार किया जा सकता है। शर्मा ने कहा कि इस छह दिवसीय राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में हरियाणा प्रांत के 19 जिलों से लगभग 230 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। हरियाणा प्रांत के 13 विश्वविद्यालयों व 25 महाविद्यालय से शिक्षाविद काउंसलर्स के नेतृत्व में युवा विद्यार्थियों की टीम विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि इस छह दिवसीय शिविर का विधिवत्त उद्घाटन हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता करेंगी। शिविर के संयुक्त निर्देशक सर्वजीत सिंह ने कहा कि विभिन्न कार्य क्षेत्रों एवं सेवाओं में अपार प्रतिभा के धनी रिसोर्स पर्सन ज्वलंत मुद्दों पर अपने बहुमूल्य विचार सांझा करेंगे। कैथल से रिसोर्स पर्सन राजा सिंह झींंजर व सोनीपत जेआरसी संयोजक शशि मेहता ने प्रतिभागियों को राष्ट्र एवं समाज निर्माण की गतिविधियों में अपना निस्वार्थ सहयोग पर बल दिया। सायं कालीन सभा में प्रतिभागी युवाओं ने एकल गायन प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने राज्य के संस्कृति रंग बिखेर सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर अनिल कुमार, डॉक्टर लवकेश, डॉ राकेश पाठक, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के आईआरसी फील्ड कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार, डॉ नरेश कुमार, डॉ धीरज खुराना, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार सहित अनेक शिक्षाविद् काउंसलर उपस्थित थे।