हरिद्वार शहर में भाजपा सरकार के खिलाफ व्यापारी और कांग्रेसियों ने फूंका बिगुल मेयर पति अशोक शर्मा ने मोदी तेरे राज में कटोरा आ गया हाथ में इन नारों के साथ प्रदर्शन का आगाज किया , दूसरी और ट्रैवल व्यवसायियों ने भाजपा सरकार के विरोध में लंबी रैली निकाली, आम आदमी पार्टी से लेकर संजय और डॉक्टर नीरज सिंघल ने ई-रिक्शा चलाकर विरोध जाहिर किया। वही खड़खड़ी में व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप के नेतृत्व में भी व्यापारियों ने प्रदर्शन किया तो ज्वालापुर में सुरेंद्र भतीजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया वही कुछ दिनों से किसानों टोल प्लाजा में किसानों का धरना जारी है । और भाजपा पार्षदों ने खोला उषा ब्रेको के खिलाफ मोर्चा।
