Breaking Uttarkhand Chardham Tour 2023 CM News TV special news

चारधाम यात्रा के सफल और व्यवस्थित संचालन के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श किया

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा के सफल संचालन तथा प्रस्तावित चारधाम यात्रा प्राधिकरण के संबंध में तीर्थ पुरोहितों के संघ, संबंधित होटल एसोसिएशन, पंडा पंचायतों और इससे जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। 

बैठक में चारधाम यात्रा के सफल और व्यवस्थित संचालन के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श किया गया। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में आवागमन की सुगम कनेक्टिविटी, पंजीकरण और आम यात्रियों के दर्शन की सहजता, पार्किंग, शौचालय, स्वच्छता और सुरक्षा इत्यादि के संबंध में विभिन्न हितधारकों द्वारा लिखित सुझाव साझा किए गए।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए. पी. अंशुमान, सचिव श्री सचिन कुर्वे, आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पांडेय, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. वी. मुरुगेशन, अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित संघ बद्रीनाथ श्री उमानंद सती, अध्यक्ष बदरीनाथ पंडा पंचायत श्री प्रवीण, अध्यक्ष उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत श्री सुरेश सेमवाल, महासचिव उत्तराखण्ड तीर्थ पुरोहित महापंचायत डॉ. विजय सती, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति श्री नवीन चंद रमोला, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन गंगोत्री श्री अनिल नौटियाल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन यमुना घाटी श्री शोभन सिंह राणा, सचिव मंदिर समिति यमुनोत्री श्री सुनील उनियाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *