काली हरिद्वार । पहाड़ों पर हुई तेज बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है । अचानक से हुई तेज बारिश में चंडी घाट के पास बन रहे पुल के निर्माणाधीन कार्य में कार्य कर रही दो क्रेन एक जेसीबी पानी में बह गई। जल का इतना भाव था कि उनका पता नहीं चला । हर तरफ गंगा का इतना तेज प्रवाह है कि नमामि गंगे घाट पर बने है रैंप भी डूब गए। निर्माणाधीन पुल कि गंगा में सामग्री बह गई। लोगों को ऐसा लगा जैसे केदारनाथ आपदा में गंगा ने अपना विकराल रूप लिया था । ऐसा ही मंजर आज देखने को मिला। आप वीडियो में देख सकते हैं
