Breaking Uttarkhand city news CM News TV special news Special Reports

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मीडिया सेंटर हल्द्वानी का निरीक्षण किया

सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने शनिवार को मीडिया सेंटर हल्द्वानी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की और उनकी समस्याएं जानीं। महानिदेशक ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

सूचना महानिदेशक ने कहा कि पत्रकारों को सुविधाओं और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार और सूचना एवं लोक संपर्क विभाग निरंतर प्रयासरत है। जल्द ही प्रदेश में तहसील स्तर तक प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस मान्यता दिलाए जाने के लिए नियमावली तैयार की जा रही है। डिजिटल मीडिया पॉलिसी पर भी काम किया जा रहा है।

महानिदेशक ने पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रभारी मीडिया सेंटर को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार और आमजन की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं सूचना महानिदेशक के समक्ष रखी। इनमें मान्यता के मानकों को शिथिल करने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को प्रदेश के सरकारी गेस्ट हाउसों में निःशुल्क ठहरने की सुविधा देने, चिकित्सा उपचार का भुगतान समय पर कराए जाने आदि शामिल है। इससे पूर्व सभी पत्रकार बंधुओं, प्रभारी मीडिया सेंटर गिरिजा जोशी, डीआईओ नैनीताल ज्योति सुंदरियाल ने बुके देकर महानिदेशक का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *