दिव्य प्रेम सेवा मिशन के वंदेमातरम कुंज एवं सेवाकुंज परिसर में दयाल ग्रुप, लखनऊ के चैयरमैन श्री राजेश दयाल जी ने पधारकर सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम भैया जी एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ संजय चतुर्वेदी जी से भेट की।
इस अवसर पर श्रद्धेय भैया जी ने उनका अभिनंदन कर उन्हें सेवा मिशन के सेवा कार्यों से प्रत्यक्ष अवगत कराया।






