वासुदेव हरिद्वार। पावर लिफ्टिंग में युवा रजत राणा ने धर्मनगरी का नाम रोशन किया है। उसने राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। युवा की इस उपलब्घि से परिजनों और शहर के लोगों में खुशी की लहर है।
इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से छत्तीसगढ़ के तल्ली राजरा में 12 मई से 15 मई तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 49 वीं राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 18 स्टेट के जूनियर, सीनियर, मास्टर कैटेगरी के प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। पावर लिफ्टिंग में हरिद्वार के रेलवे कॉलोनी निवासी रजत राणा ने भी हिस्सा लिया। रजत राणा ने 66 किलोग्राम की प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगरी में उत्तराखंड के रजत राणा को कांस्य पदक प्राप्त किया। सीनियर कैटेगरी की इस प्रतियोगिता में 50 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया था। जिनमें से हरिद्वार के रजत राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। रजत राणा के पिता रामचरण रेलवे में इंजीनियर हैं, जो हरिद्वार में ही कार्यरत हैं। रजत ने एसएमजेएन पीजी कॉलेज से बीकॉम और सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर हरिद्वार से इंटर की पढ़ाई उत्तीर्ण की है। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रजत अब पावर लिफ्टिंग में हाथ आजमा रहे हैं। उनका सपना पावर लिफ्टिंग में अपना और देश का नाम रोशन करना है।