महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर लक्सर में महर्षि वाल्मीकि के चित्र और मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर विधायक रवि बहादुर ने माथा टेका। इस अवसर पर ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के बुग्गावाला में विधायक रवि बहादुर ने बुग्गावाला में भगवान वाल्मीकि के मंदिर का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि रामायण की रचना के साथ ही उनके ही आश्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दोनों पुत्रों लव और कुश की शिक्षा-दीक्षा हुई थी। महर्षि वाल्मीकि के आदर्शो से यह सीख मिलती है कि गलतियों को सुधार कर व्यक्ति कभी भी महान बन सकता है।
ग्राम बुग्गावाला में भगवान वाल्मीकि के मंदिर और दो सड़को का भी उद्घाटन विधायक रवि बहादुर ने किया।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री चौधरी किरण पाल वाल्मीकि, अजय बिरला, संदीप, अरविंद पालीवाल, कमलजीत, सचिन चौधरी, भंवर सिंह वाल्मीकि, अशोक सैनी, सुमित सैनी, मिथुन राठौर, जाहिद, संदीप चिनालिया, सोनू चौहान आदि मौजूद रहे