देवा हरिद्वार। सिडकुल में एक युवती को शादी से इनकार करना भारी पड़ गया। युवक ने युवती का रास्ता रोक तेजाब डालने की धमकी तक दे डाली। जान बचाने की गुहार लगा कर युवती सिडकुल पुलिस के पास पहुंची। रोहल्की निवासी रिया चौहान ने बताया कि मैं अपने भाई के साथ मॉल जा रही थी तभी रावली निवासी रिजवान ने उसे रोक लिया उसके साथ जबरदस्ती करने लगा उसके ना जाने पर उसने तेजाब डालने की धमकी दी और धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
