हरिद्वार।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव मरगूबपुर में दोहरे हत्याकांड से रविवार को हड़कंप मच गया। परिवार के आपसी झगड़े में पत्नी ने कुल्हाड़ी मारकर पति की हत्या कर दी। पिता की हत्या देख गुस्साएं बेटे ने सौतेली मां की गला दबाकर हत्या कर दी। सौतेली मां के हत्यारोपी बेटे ने पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मरगूबपुर गांव निवासी इनामुल हक (52) खेतीबाड़ी करता था। गांव में ही उसकी परचून की दुकान है। पुलिस ने बताया कि इनामुल हक की पहली पत्नी इमराना की 10 वर्ष पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी। इनामुल हक ने दो साल पहले ही सहारनपुर की सितारा (45) से दूसरी शादी कर ली। इनामुल हक की पहली पत्नी से 22 साल का बेटा ताेहिद समेत सात बच्चे हैं। जबकि सितारा से एक बेटी है।
पुलिस के मुताबिक इनामुल हक और सितारा के बीच अक्सर झगड़ा होता था। शनिवार देर रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। इसी विवाद में रविवार दोपहर फिर झगड़ा हो गया। गुस्से में सितारा ने इनामुल हक के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे इनामुल हक की मौत पर मौत हो गई। पिता की हत्या देख बेटा तोहिद अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाया और उसने सौतेली मां सितारा की तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी। मां की हत्या करने के बाद तोहिद पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
चौकी पहुंचे तोहिद की बात सुनकर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। उन्होंने थाना बहादराबाद को इसकी सूचना दी। आनन फानन में बहादराबाद थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को दोहरे हत्याकांड की सूचना देकर मौके पर पहुंचे। हत्याकांड की सूचना पर एएसपी रेखा यादव घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी ने आत्मसमर्पण कर लिया। पारिवारिक विवाद में हत्या हुई है।