हरिद्वार। पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद लंपी बीमारी ने जनपद में हरिद्वार जिले में पशुपालकों और पशु पालन विभाग की नींद उड़ा दी है। जिले में बीमारी से 26 पशुओं की मौत हो चुकी है। 800 पशु संक्रमण की चपेट में हैं। इनमें कई दुधारू पशु भी शामिल हैं। पशुपालकों में दहशत बनी हुई है।
देश के विभिन्न राज्यों में पशुओं (गाय, भैंस) में तेजी से फैैल रहे लंपी बीमारी ने पशुपालकों में भय का माहौल बना दिया है। त्वचा संंबंधी लंपी बीमारी पशुओं को अपना शिकार बना रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सटे जनपद हरिद्वार में लंपी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण ने बहादराबाद, लक्सर क्षेत्र के रायसी, भगवानपुर, सिकरोढ़ा और नारसन पशु अस्पतालों के क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया है। 800 पशु लंपी संक्रमण की मार झेल रहे हैं। 26 संक्रमित पशुओं की मौत हो चुकी है।