दादी हरिद्वार। कमेटियों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए आरोपी को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पकड़ने जाने की सूचना मिलने के बाद 30 से अधिक लोग सिडकुल थाने पहुंच गए। वहीं पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।
रानीपुर कोतवाली, बहादराबाद व सिडकुल थाना क्षेत्र के रहने वाले लोगों से दूध डेयरी का संचालन करने वाला दो सगे भाईयों ने अपने पास कमेटियां डलवाई थी। इस मामले में सिडकुल व रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सगे भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस जुट गई थी। सगे भाईयों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पूछताछ में अभी तक आरोपी ने 20 लोगों से लाखों रुपए लेने की बात कबूल की है। जिन लोगो से कमेटी के नाम पर पैसा लिया गया है। उनसे भी पूछताछ की जारी है। जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।






