दादी हरिद्वार। हरिद्वार इतिहास की पहली सराफा डकैती भले ही पुलिस ने समय रहते खोल दी हो। लेकिन मोरा तारा ज्वेलर्स ज्वालापुर पुलिस के लिए टेंशन बना हुआ है। मोरा तारा ज्वैलर्स में कुछ महीने पहले दिनदहाड़े डकैती पड़ी थी जिसमें पुलिस ने ताऊ गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन 2 दिन पूर्व ज्वेलर्स स्वामी पर फिर गोली चली और वह बच गए। पुलिस की नजरें फिर से ताऊ गैंग पर आ टिक्की। लेकिन पुलिस का सर दर्द तब बढ़ गया जब सुनील राठी के नाम से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई। लेकिन हर कहानी में पहले रंगदारी मांगी जाती है फिर शूटआउट होता है। लेकिन यहां कहानी उल्टी हुई पहले शूटआउट हुआ से रंगदारी मांगी गई। अब देखना यह है कि आखिर ज्वालापुर पुलिस इस उलझी गुत्थी को सुलझाने में कितना समय लेती हैं।
