crime

बवाल के बाद डाडा जलालपुर में तनाव, भारी पुलिस तैनात

रुड़की।
डाडा जलालपुर में शनिवार की रात हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हुए बवाल से गांव में तनाव बना हुआ है। तनाव को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। साथ ही एसपी देहात और सीओ ने गांव में डेरा डाल रखा है। मामला बड़ा रूप न ले इसे लेकर पुलिस अधिकारी दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने को वार्ता कर रहे हैं।
शनिवार की रात भगवानपुर के गांव डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान शोभा यात्रा मस्जिद के सामने पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगों डीजे की आवाज कम करने की बात कही। इसे लेकर दोनों समुदाय के लोगों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति के परिवार वालों ने घर की छत से पथराव शुरू कर दिया। पथराव शुरू होते ही मामले ने बड़ा रूप ले लिया और जमकर बवाल हो गया। काफी देर तक गांव में पथराव होता रहा, जिससे दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं, बवाल के दौरान भीड़ ने तीन बाइक और एक कार में आग लगा दी। उधर, बवाल की सूचना मिलते ही भगवानपुर समेत आसपास के कई थानों और कोतवाली का पुलिस फोर्स गांव पहुंचा और ग्रामीणों को शांत किया। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। बवाल की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। रात करीब तीन बजे जाकर मामला शांत हुआ। दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि बवाल करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इन पर कड़ी कारवाई की जाएगी। उधर, बताया जा रहा है कि बवाल के बाद पुलिस कारवाई के डर से मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने घर छोड़ दिया है और अपनी रिश्तेदारी में शरण ले ली है। वहीं, एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि मामले में बावलियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
……….
दोनों समुदाय के लोगों ने लगाए नारे
गांव में बवाल की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचे गए और जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी अल्हा हु अकबर के नारे लगाए। जिसे लेकर तनाव बढ़ गया। पुलिस ने किसी तरह दोनो पक्षों को समझकर शांत किया। उधर, विहिप के जिला मंत्री शिव प्रकाश त्यागी ने कहा कि बावलियों के खिलाफ रासुका के तहत कारवाई की जाए और उत्तर प्रदेश की तरह इनके घरों पर बुल्डोजर चलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह कारवाई नहीं हुई तो विहिप की ओर से भगवानपुर थाने में हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा।
………..
पाकिस्तान के नारे लगाने का आरोप
रविवार की सुबह भगवानपुर थाने में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग पहुंचे और एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल से मुलाकात की। आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने रात में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए थे। जिससे मामले ने बड़ा रूप ले लिया था। ग्रामीणों ने मामले में कड़ी कारवाई की मांग की। एसपी देहात ने आश्वासन दिया कि नारे लगाने को लेकर पुलिस जांच कर रही है। अगर मामला सही पाया गया तो कड़ी कारवाई की जाएगी।
………
सोशल मीडिया पर भी टिकी नजर
डाडा जलालपुर गांव में बवाल की आंच सोशल मीडिया पर दिख रही है। दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। इसे लेकर पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है और लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *