———-बजरंग दल द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति—————-हरिद्वार धर्मनगरी में आपत्तिजनक सेक्स रैकेट प्लेबॉय के पोस्टर लगाए गए
आपको बता दें कि धर्मनगरी हरिद्वार में प्लेबॉय के नाम से पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए जो कि तीर्थ नगरी की मर्यादा को खत्म करने का काम कर रहे हैं बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि कुछ दिनों में कावड़ यात्रा मैं देशभर से लाखों शिव भक्त धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचते हैं और धर्म नगरी में कुछ कंपनी प्लेबॉय के नाम से युवाओं को लोग लालच देकर सेक्स रैकेट के काम में लगाती हैं जिससे धर्मनगरी को बदनाम करने की एक बड़ी साजिश सेक्स रैकेट कंपनियों द्वारा की जा रही है और युवा पीढ़ी को गलत कामों में लगाने का काम कर रहे हैं बजरंग दल ने सख्त कार्रवाई करने की मांग की जिसमें विभाग संयोजक नवीन तेश्वर ने कहां कि हरिद्वार बस स्टैंड रेलवे स्टेशन शिव मूर्ति से लेकर बाल्मीकि चौक तक वेश्यावृत्ति का काम बड़े पैमाने पर चलता है कोई भी बहन बेटी वहां खड़ी होकर अपने परिवार का इंतजार भी नहीं कर सकती उसी बीच लोग बाग उन बहन बेटी को भी उसी नजर से देखते हुए उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं जिला संयोजक जेविंद्र तोमर ने कहा धर्मनगरी हरिद्वार की छवि खराब हो रही है हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के मन में हरिद्वार के प्रति आस्था खत्म होती जा रही है
मौके पर उपस्थित रहे जिला गोरक्षा प्रमुख अमिता मुल्तानिया कनखल प्रखंड अध्यक्ष कपिल विश्नोई जी हिमांशु राजपूत अंगद सक्सेना साजन बजरंगी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
