Breaking Uttarkhand city news Global Haridwar Local News Special Reports

पीएम के उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने के आह्वान पर गीतांजलि की पहल, हरिद्वार में खुला गीतांजलि का “सैलून” (हरिद्वार वालों के लिए कुछ नया)


उत्तराखंड के वेडिंग डेस्टिनेशन बनने से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार-सुमित

काली हरिद्वार। गीतांजलि स्टूडियो ने हरिद्वार में अपना नया सैलून लांच किया है। चंद्राचार्य चैक के समीप लांच किए गए सैलून का उद्घाटन गीतांजलि के प्रबंध निदेशक सुमित इसरानी ने किया। सुमित इसरानी ने कहा कि हरिद्वार में गीतांजलि स्टूडियो की नवीन शाखा को लांच करते हुए बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश के बजाए उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पहल करते हुए गीतांजलि स्टूडियो ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने में सहयोग करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि इससे विदेशों में विवाह समारोह पर खर्च होने वाले धन की बचत होगी और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि देश के 40 शहरों में गीतांजलि के 160 आउटलेट हैं। सभी में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। उपभोक्ताओं की मांग पर उत्तराखंड के अन्य प्रमुख शहरों में भी सैलून स्थापित किए जाएंगे। सैलून की पार्टनर सनी मल्होत्रा और मानव मल्होत्रा ने कहा कि सैलून में विशेषज्ञ पेशेवरों द्वारा हेयर केयर, स्किन, बॉडी स्पा, मेकअप आदि की विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मेकअप विवाह और नारी जीवन का अभिन्न अंग है। इससे जहां महिलाओं के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलता है। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां दर्शा रही हैं। जिससे अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *