सिडकुल प्रसिद्ध पेंटागन मॉल प्रबंधन की मुश्किल बढ़ गई हैं। दरअसल, पेंटागन मॉल पर लिए गए करीब तीन सौ करोड़ रुपये के कर्ज को बैंक में जमा नहीं किया गया है, जिससे बैंक प्रबंधन की ओर से मॉल पर अंतिम नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इसके बाद बैंक प्रबंधन माॅल पर कब्जे की कार्रवाई कर सकता है। बैंक की इस कार्रवाई से पेंटागन मॉल के दुकानदारों में हड़कंप मचा है।पेंटागन मॉल का संचालन करने वाली कंपनी सुपरटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर की ओर से एक बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लिया गया था। इसमें से करीब तीन सौ करोड़ रुपये का लोन अवशेष चल रहा है। बैंक प्रबंधन की ओर से नोटिस देकर लोन चुकाने के निर्देश दिए जा रहे थे, लेकिन कंपनी की ओर से बैंक का लोन जमा नहीं किया गया है। बैंक की ओर से समाचार पत्रों में भी विज्ञापन सात दिसंबर 2022 को प्रकाशित कराए गए थे। वावजूद इसके मॉल प्रबंधन की ओर से बैंक को पैसा जमा नहीं किया गया।
इससे अब बैंक की ओर से मॉल पर लोन चुकाने के लिए कब्जे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बैंक की ओर से मॉल पर 15 दिन में कर्जा चुकाने के लिए नोटिस चस्पा किया गया है। कर्जा न चुकाने पर 22 जून को पेंटागन मॉल पर बैंक की ओर से कब्जा करने की चेतावनी जारी की गई है।पेंटागन मॉल के प्रबंधक विकासपुरी ने बताया कि बैंक के अधिकारी और अधिवक्ता आए थे। वो लोग ही नोटिस चस्पा करके गए हैं। हमने अपने हेड ऑफिस को सूचना दे दी है।