संवाददाता हरिद्वार ।
बीएम मुंजाल ग्रीन मैडोज़ स्कूल के संस्थापक और प्रतिष्ठित चेयरमैन आदरणीय डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्वैछिक रक्तदान अभियान का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आदरणीय डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल जी द्वारा रक्तदान के प्रति मार्गदर्शन को विद्यार्थियों व समाज में मानवता की सेवा के रूप में प्रस्तुत करना रहा । स्कूल के शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों व हरिद्वार ग्रीनस के निवासियों ने रक्तदान कर इस अभियान को सफल बनाया । इस अभियान का सफल आयोजन विद्यालय ने माँ गंगे ब्लड बैंक के सहयोग से सम्पन्न करवाया |
माननीया प्रधानाचार्या कला नगरकोटी, विद्यालय के प्रबंधक माननीय कर्नल बी. एस. कादयान व हरिद्वार ग्रीनस के गणमान्य निवासियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
माननीया प्रधानाचार्या कला नगरकोटी जी ने अपने संबोधन में बताया कि स्कूल के संस्थापक और प्रतिष्ठित चेयरमैन आदरणीय डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल जी के मार्गदर्शन से प्रेरित होकर ही इस रक्तदान शिविर का आयोजन विद्यार्थियों व नागरिकों को समाज के प्रति कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया । शताब्दी वर्ष के प्रारंभिक सत्र को मनाने के उपलक्ष्य में स्कूल द्वारा आयोजित रक्तदान अभियान एक ऐसी पहल है जो कि अगामी वर्षों में सभी को समय-समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती रहेगी | यह जागरूकता न केवल अभिभावकों अपितु विद्यार्थियों के मन में रक्तदान को लेकर उत्पन्न हो रही भ्रांतियों का निवारण करने में भी सहायक रही है |