नियमों की अनदेखी कर रहे युवाओं के लिए सीपीयू सख्त हो गई है। बुलेट पर प्रेशर हॉर्न , नंबर प्लेट की जगह कुछ और, उल्टे सीधे सड़क पर कट मारना आपको पड़ सकता है भारी। सीपीयू प्रभारी दिनेश सिंह पवार के नेतृत्व में सीपीयू ने अभियान चलाया हुआ है जिसमें सोमवार को उन्होंने एक नाबालिग जो कि नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चला रहा था उसका 28500 का चालान किया है। इसलिए अगर आपका बच्चा नियम तोड़ते हुए वाहन लेकर जा रहा है तो आप उसे रोक ले क्योंकि आपको भी भुगतना पड़ सकता है खामियाजा।
