बाबा हरिद्वार। हरिद्वार में पंडित दीनदयाल पार्किंग से चंडी देवी तक बनाए जा रहें रोपवे प्रोजेक्ट का चौतरफा व्यापारियों ने विरोध कर दिया है। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रोजेक्ट के पॉइंट जहां बने थे उनका निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह चंडी देवी मंदिर तक जाने वाले नए रोपवे के विरोध में नहीं बल्कि पक्ष में है। लेकिन इस प्रोजेक्ट से पहले श्री गंगा सभा हरिद्वार के व्यापारी कुंभ कमेटी यातायात पुलिस इन सब से के साथ बैठक की जाएगी। इस प्रोजेक्ट का निर्माण मेट्रो कॉरपोरेशन करेगी। हर की पैड़ी क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु सीधा चंडी देवी दर्शन के लिए जा सकेंगे जिसको लेकर पंडित दीनदयाल पार्किंग को संचालन का पॉइंट निर्धारित किया गया है। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ आशुतोष शर्मा सहित अन्य व्यापारी सीधा तौर पर इसके विरोध में उतर गए हैं उनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो वह इसका विरोध करेंगे क्योंकि इस प्रोजेक्ट से हरिद्वार के व्यापारियों और छोटे कारोबारियों को सीधा सीधा नुकसान होगा जो हम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
