काली हरिद्वार। स्टाईफंड बढ़ाने की मांग को लेकर आयुर्वेद के प्रशिक्षु डॉक्टरों की ओर
से जमकर हंगामा काटा गया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के मुख्य गेट
पर प्रशिक्षुओं डॉक्टरों ने ताला जड़कर धरना-प्रदर्शन किया। जिससे परेशान
मरीजों को अंदर और बाहर जाने के लिए दूसरे गेट का ताला तोड़कर खोलकर राहत
दी गई। वहीं, पुलिस को बुलवाकर मुख्य गेट का ताला भी खुलवाया गया। तब
जाकर कॉलेज प्रशासन और मरीजों ने राहत की सांस ली।
शुक्रवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों की ओर
से करीब 11.20 बजे स्टाईफंड बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर
दिया। प्रशिक्षु डॉक्टरों की ओर से कॉलेज के मुख्य गेट पर अंदर से ताला
लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। इससे उपचार के लिए जाने वाले मरीज
अंदर नहीं जा सके और अंदर के मरीज बाहर नहीं आ सके। कॉलेज परिसर में चलने
वाले वैक्सीनेशन में आने-जाने वाले लोगों के साथ ही ऑडिटोरियम में चल
रहे एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को भी परेशान हुई।
यह देखकर कॉलेज प्रशासन की ओर से दूसरे गेट पर लगे ताले की चाबी खोजनी
शुरू की गई तो वह भी नहीं मिली। जिससे लोगों को राहत देने के लिए
आनन-फानन में दूसरे गेट का ताला तोड़ा गया। साथ ही मामले की जानकारी
पुलिस प्रशासन को दी गई। इतना तक ताला तोड़कर खोले गए गेट से लोगों ने
आना-जाना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद ही पहुंचे पुलिसकर्मियों और कॉलेज
प्रशासन ने करीब 12ः15 बजे प्रशिक्षु डॉक्टरों को समझा-बुझाकर मामला शांत
कराकर मुख्य गेट का ताला खुलवाया गया। इससे करीब एक घंटे तक मरीजों और
डॉक्टरों के साथ ही अन्य लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इस मौके
पर रियाज, कोमल, आशीष, गौरव आदि मौजूद रहे।