Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News News TV special news Special Reports

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत माटी को नमन वीरों को वंदन व वृक्षारोपण कार्य किया गया

कृपाल शिक्षण संस्थान शिवालिक नगर हरिद्वार उत्तराखंड में नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के द्वारा आयोजित व सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान रावली महदूद युवा संवाद इंडिया @2047 अमृत काल के पंच प्रण 1-विकसित भारत का निर्माण 2-गुलामी की सोच से मुक्ति 3- विरासत पर गर्व  4-एकता एक जूटता 5-नागरिक कर्तव्य अमृत काल कार्य क्रम किया गया इसी के साथ भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए जिसमें मुख्य  अतिथि आदेश चौहान स्थानीय विधायक  व जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार शैलेश भटट  विशिष्ट अतिथि सरदार कोमल सिंह अध्यक्ष  अलौकिक व्यापार मंडल रावली महदूद जिला पंचायत प्रतिनिधि चमन चौहान इस प्रोग्राम के तहत मेरी माटी मेरा देश का आयोजन किया गया जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत माटी को नमन वीरों को वंदन व वृक्षारोपण कार्य किया गया जिसमें लगभग अलग-अलग प्रजाति के 75 पौधों का रोपण स्थानीय विधायक द्वारा किया गया आयोजन में उपस्थित मनोज कुमार पाल अध्यक्ष बहुदल लोक सेवा संस्थान हर्षित पाल रोहन रंजना शर्मा प्रिंसिपल कृपाल शिक्षण संस्थान दिनेश शर्मा प्रबंधक मोनिका मौर्या ने संचालक किया प्रतिभागी बच्चों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें सुमन राणा प्रियांशु अनुज अमन राणा आदि बच्चों को उनकी प्रतिभा से प्रभावित होकर सम्मानित किया गया और शील्ड दी गई जिसमें अतिथि गणों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसमें मीणा मौर्य कोमल आराधना हिंदू निशा गीता आदि ने सहभागिता की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *