लोकसभा एवं विधानसभा में 33% आरक्षण के प्रस्ताव को लेकर मोदी कैबिनेट ने अपनी मोहर लगाई है इस उपलक्ष में इस उपलक्ष में हरिद्वार विधानसभा की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए आज चंद्राचार्य चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार के यशस्वी विधायक आदरणीय मदन कौशिक जी की उपस्थिति में सभी बहनों ने देश के शशि प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया सभी ने मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की।मदन कौशिक जी ने कहा की यह एक ऐतिहासिक निर्णय है अब लोकसभा में एवं विधानसभा में महिलाएं सशक्त रूप से महिलाओं से संबंधित मुद्दों को उठा सकेंगी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती अनु कक्कड़ ने कहा जिससे महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित की हुई हैं इनका लाभ भी प्रत्येक वर्ग की महिलाओं को मिल रहा तीनों मंडल अध्यक्ष तरुण नयर राजेश शर्मा हीरा बिष्ट ने महिलाओं को बधाई दी हैकार्यक्रम में मुख्य रूप से अनु मृदुल सिंघल पूनम माखन छवि पथ संगीता गिरी बिना राजपूत सुचित्रा गोयल पार्षद सपना शर्मा मोनिका सैनी निशा नौटियाल रेनू शर्मा प्रीति भाटिया मंजू रावत लीला रावत ममता गुप्ता लता गोयल रश्मि चौहान चौहान बुद्धि राजा उमा चौहान सुषमा चौहान सरोज जाखड़ बबीता लता सुमन सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही
Related Articles
रावण को मार अयोध्या पहुंचे राम, भरत से हुआ मिलाप
रावण को मार अयोध्या पहुंचे राम, भरत से हुआ मिलाप हरिद्वार। 14 वर्ष वनवास के बाद लंका पर विजय प्राप्त कर और असुरों का संहार करने के बाद भगवान श्रीराम, लक्ष्मण व सीता माता का अयोध्या आगमन हुआ। रामलीलाओं के मंच को अयोध्या नगरी को भव्य ढंग से सजाया गया। अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों […]
वाराणसी में तीन दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन 2 नवंबर से होगा
वाराणसी में तीन दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन 2 नवंबर से होगा सनातन धर्म पर आघात सहन नहीं किया जाएगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी हरिद्वार |। वाराणसी में 2 नवंबर से आयोजित की जा रही तीन दिवसीय संस्कृति संसद में देश भर के संत व हिंदू धर्माचार्य सनातन धर्म से जुड़े विभिन्न मुृद्दों पर विचार करेंगे। प्रैस क्लब […]
37वें राष्ट्रीय खेल में राज्य की ओर से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के दल को मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना
37वें राष्ट्रीय खेल में राज्य की ओर से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के दल को मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना।* *खिलाड़ी अपनी कुशल खेल प्रतिभा के बल पर देवभूमि का नाम करेंगे रोशन : मुख्यमंत्री धामी।* *राज्य में खेल संस्कृति का हो रहा निरंतर विकास: मुख्यमंत्री धामी।* *हर कदम पर खिलाडियों के साथ […]