बहादराबाद। व्यस्तम चौराहों पर स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा पसरा रहता है। जिससे हादसा होने का खतरा बना हुआ है। लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है। रात और दिन में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। लेकिन अंधेरा होते ही यह ज्यादा बढ़ जाती है। अगर इस तरह ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।
ताजा मामला बहादराबाद के मुख्य तिराहा पृथ्वीराज चौहान चौक का है। जहां स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा छाया हुआ है रात होते ही दूसरी तरफ से आने वाले वाहन काम ही नजर आते हैं। जिससे दुर्घटनाओं के असर और ज्यादा बढ़ गए हैं। वैसे तो छोटी-मोटी घटनाएं होना आम बात है। लेकिन अंधेरा होने से और ज्यादा दिक्कतें खड़ी हो गई है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान चौक के नजदीक भेल तिराहे पर पूर्व ग्राम प्रधान ने राहगीरों के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाई थी। पिछले जुलाई माह में आंधी तूफान के चलते स्ट्रीट लाइट का खंभा बीच से टूट गया था। कई दिनों सड़क पर पड़ा खंभा पड़ा रहा। प्रधान ने खंभे को उठवाकर नए स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को पत्र भी लिखा है। स्थानीय निवासी नीलू अग्रवाल का कहना है कि चौराहे पर स्ट्रीट लाइट न होने से बिल्कुल अंधेरा पसरा हुआ है ।रात होते ही दुर्घटनाएं हो रही है। दोपहिया वाहन सवार सामने से आने वाले वाहनों को नहीं देख पाते हैं जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। ।अनिल कुमार अंधेरे के कारण बड़ी दिक्कतें खड़ी हो गई है प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे राहगीरों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ईश्वर सिंह स्ट्रीट लाइट न होने से बड़े वहां डीवाइडर जाकर टकारा जाते है। मूर्ति के चबूतरे भी वाहनों की टक्करो क्षतिग्रस्त हो रहा है।धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि अंधेरा रहने के कारण कुछ लोग उसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं और गलत काम कर रहे हैं इसलिए जल्दी की स्ट्रीट लाइट लगनी चाहिए। वही ग्राम प्रधान का कहना नीरज चौहान है कि नई स्ट्रीट लाइट लगवाने के लिए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को पत्र लिखा गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि जल्द से जल्द लाइट लगवाई जाए।जिसका प्रस्ताव बन चुका है। जल्द ही बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।वाहन सवारों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।