हरिद्वार: संयुक्त सचिव भारत सरकार/प्रभारी अधिकारी श्री डी0 सेंथिल पांडियन की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन रोशनादबाद के सभागार में आगामी 23 नवम्बर से 26 जनवरी, 2024 तक संचालित होने वाली ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
संयुक्त सचिव भारत सरकार/प्रभारी अधिकारी श्री डी0 सेंथिल पांडियन को बैठक मंे जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के सफल क्रियान्वयन के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, जनपद व ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों का गठन कर लिया गया है तथा यात्रा का रूट चार्ट भी तैयार करने के साथ ही अधिकारियों के साथ दो बैठकें एवं जन-प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत व शहरी स्तर पर इस अभियान के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जा चुके हैं, समितियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, शहरी योजनायें-पीएम स्वनिधि…, ग्रामीण योजनायें-आयुष्मान भारत…. आदि प्रत्येक की जागरूकता के लिये नोडल अधिकारी नामित किये जा चुके हैं, किस विभाग को क्या जिम्मेदारी निभानी है, के सम्बन्ध में स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये जा चुके हैं, कैम्प के लिये स्थान का चयन कर लिया गया है, जहां आई.ई.सी. वैन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत/नगर निकाय/स्थानीय निकाय स्तर पर संचालित इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्री-रिकार्डेड वीडियो सहित सात आई.ई.सी. वैन का भी उपयोग किया जायेगा, जो सभी सुविधाओं एवं सूचनाओं से लैस हांेगी तथा जनपद के सभी ग्रामों तथा स्थानीय निकायों में निर्धारित कार्यक्रमानुसार पहुंचेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिस दिन आई.ई.सी. वैन निर्धारित ग्राम पंचायत आदि में पहुंचेगी, उस दिन वहां पर जन-प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे तथा पूर्व में क्रियान्वित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की तर्ज पर इसका खाका तैयार कर लिया गया है।
संयुक्त सचिव भारत सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अभी तक किन्हीं कारणों से नहीं मिल पाया है, तो उन्हें इसके तहत आच्छादित किया जायेगा। इसके लिये लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाये, जिसके लिये प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि आई.ई.सी. वैन जिस तिथि को जिस किसी भी स्थान पर पहुंचेगी, उसके सात दिन, तीन दिन तथा एक दिन पहले हमें उस स्थान पर क्या तैयारी करके रखनी है, इसका पूरा होम वर्क पहले से ही कर लिया जाये। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि अभियान के सफल संचालन के लिये एक कण्ट्रोल रूम भी स्थापित कर लिया जाये, जो नियमित रूप से फीडबैक देते रहे। उन्होंने ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ की जनपद द्वारा की गयी तैयारियों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, पीडी श्री के0एन0 तिवारी, एएसडीएम रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश शर्मा, एआर कोआपरेटिव श्री पी0एस0 पोखरिया, डीपीआरओ श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, सहायक निदेशक डेयरी, डीईएसटीओ श्रीमती नलिनी ध्यानी, सूचना अधिकारी एनआईसी श्री यशपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अविनाश भदौरिया, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल, अपर सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान श्री मदन सेन, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम श्री सी0पी0एस0 गंगवार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री राजेश गुप्ता, समस्त बीडीओ सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।