गुरुकुल कांगड़ी विश्वविधालय में 26-27 सितंबर को होगा वर्कशॉप का आयोजन , ऐसे करें अप्लाई, युवाओं के पास सुनहरा “मौका”
हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविधालय के “डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी एंड माइक्रोबायोलॉजी” मे दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
वर्कशॉप का आयोजन डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ हरीश चंद्रा द्वारा किया जा रहा है । इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य कॉलेज के छात्र- छात्राओ को टेकनीक्स के बारे मे बताया जायेगा कि कैसे हम किसी बीमारी को पता करने के लिए जाँच करते हैं वो किस तरह से की जाती हैं। कॉलेज मे इस ट्रेनिंग के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐसी जानकारी छात्र -छात्राओं को देना हैं, जिससे उन्हें जागरूकता मिले और जानकारी मिले।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एक बड़ी वर्कशॉप का आयोजन हो रहा हैं, इसमें युवाओं के पास एक सुनहरा अवसर हैं, जिससे वह सीख पाएंगे और भविष्य में सीख भी पाएंगे
——–_————–
आप ऐसे भर फॉर्मhttps://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSejHNpD_O75mItEp4itrVS6MGUFAL1oDhPRYbbNA2kNSYED-A/viewform?pli=1