वासुदेव राजपूत हरिद्वार। सरदार स्वर्गीय श्री शंकर सिंह की स्मृति में आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने यहां फाइनल मुकाबले की विजेता राठौर एकेडमी की टीम को ट्राफी व नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया।
शनिवार को अस्मित क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राठौर एकेडमी और ठाकुर-11 की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मैदान में राठौर एकेडमी की टीम ने बॉलिंग करने का फैसला किया और ठाकुर-11 की टीम को मात्र 14.2 ओवर में 75 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी राठौर एकेडमी की टीम ने 20 ओवर में एक विकेट शेष रहते हुए मुकाम हासिल किया। विजेता टीम राठौर एकेडमी को पुरस्कृत करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि टूर्नामेंट किसी भी खेल का हो, यह हमें आपसी सौहार्द, भाईचारा को बढ़ावा देता हैै। कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारी प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है और इस मंच के जरिए अपने हुनर को निखारने का मौका भी।
श्री अग्रवाल ने खिलाड़ियों को मैच में चाहे विपरीत परिस्थितियां भी क्यों न बन रही हो, उस दौरान खेल भावना का विशेष ध्यान देने को कहा। कहा कि खेल कोई भी हो, हमें झगड़ना नहीं सीखाता।
श्री अग्रवाल ने क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और विजेता टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उप विजेता टीम को निराश न होते हुए कठिन परिश्रम करने को कहा। मैच से पूर्व श्री अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों से उनका परिचय भी प्राप्त किया।
इस मौके पर एकेडमी संचालक आशा सिंह, पूर्व राज्यमंत्री करन बोहरा, प्रमोद बोहरा, आंनद बोहरा, किशन बोहरा, प्रधान सुमन जयाला, शेखर जयाला, श्याम सिंह धामी, डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय पाल मल्ला, ज्वाइंट सेकेट्री अनिल डोभाल, सागर बोहरा, सुमित डोभाल, उमेद बोहरा, जितेंद्र कुमार, अंपायर प्रमोद बोहरा, मनीष कुमार, हेमंत नेगी, कमेंटर उपेंद्र पंवार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।