काली हरिद्वार,सिडकुल के एक बड़े अस्पताल में अचानक से मरीजों के लिए डायलिसिस बंद कर दी। सुबह से डायलिसिस कराने पहुंचे मरीजों लाइन लगी थी। अस्पताल ने डायलिसिस मरीजों को बताया कि डायलिसिस करने वाली कंपनी ने बकाया राशि ना देने का आरोप लगाते हुए सेवा बंद कर दी इसलिए हम डायलिसिस नहीं कर पाएंगे। जब उन्होंने अस्पताल में नोटिस चस्पा देखा तो मरीजों के होश उड़ गए क्योंकि डायलिसिस मैं इस प्रकार की लापरवाही किसी के लिए भी करना भारी पड़ सकता था मरीजों का कहना है कि अगर अस्पताल को डायलिसिस बंद करनी थी तो 1 माह पहले हम को आप कर करा देते तो हम अपनी व्यवस्था कहीं और कर लेते लेकिन अचानक ऐसा करना हमारी जान से खिलवाड़ करना है अगर हमें कुछ हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
