हरिद्वार ,श्रवननाथ बाजार कुशा घाट मार्ग पुराना15 नंबर बिजली घर हटाकर मां गंगा पर सेतु के निर्माण की मांग को लेकर पूर्व मंडी अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में कंधारी धर्मशाला स्थित कार्यालय पर स्थानीय व्यापारियों ने की बैठक। बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को संयुक्त रूप से ईमेल द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत कर पुराना 15 नंबर बिजली घर हटाकर पुल बनाए जाने की मांग को स्थानीय व्यापारियों ने प्रमुखता से दोहराया।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय चोपड़ा ने कहा 2010 के कुंभ के उपरांत पुराना 15 नंबर बिजली घर के सारे उपकरण लालजी वाला बिजली घर में समाहित किए जा चुके हैं इस रिक्त स्थान पर यदि पुल का निर्माण होता है तो मनसा देवी ,चंडी देवी जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा आए दिन वाल्मीकि चौक ,पोस्ट ऑफिस ,अप्पर रोड इत्यादि क्षेत्रों में आए दिन जाम लगा रहता है जिससे स्थानीय व्यापारियों वे तीर्थ यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है संजय चोपड़ा ने कहा खड़खड़ी श्मशान घाट और पुराना सब्जी मंडी कुशा घाट मार्ग श्रवन नाथ बाजार स्थित 15 नंबर बिजली घर के स्थान पर गंगा जी पर पुल बनाया जाना नितांत आवश्यक है उन्होंने कहा कि सासद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जिला निगरानी दिशा की समीक्षा बैठक में गंगा जी पर सेतु बनाए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया था।उन्होंने कहा कि रोड़ी बेल वाला, मोती बाजार, राम बाजार, पुरानी सब्जी मंडी चौक आने जाने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से प्राथमिकता के आधार पर15 नंबर बिजली घर के स्थान पर सेतु का निर्माण किया जाना न्याय संगत होगा।
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते. व्यापारी नेता राजेश खुराना,संजय बंसल, अवधेश कोठियाल ,श्यामसुंदर राजपूत,राजेश दुआ ,कुंवर सिंह मंडवाल, राधेश्याम रतूड़ी, रवि सभरवाल, हंसराज दुआ,अखिलेश सिंह, मनीष शर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, मनोज खुराना,रवि मित्तल ,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।