मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तरकाशी जनपद धराली हर्षिल के आस पास के प्रभावित क्षेत्रों के किसानों से फल और सब्जियां को खरीदने की पहल शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य प्रभावित क्षेत्र के किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाना और उनको आर्थिक नुकसान से उबारना है।
हर्षिल धराली में आयी आपदा के बाद से सरकार और प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के प्रयास लगातार जारी हैं। धराली में आई आपदा के बाद मार्ग बाधित होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों के किसानों द्वारा उगाई गई सब्जियां और फल बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे थे।
जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य ने प्रभावित परिवारों को प्रोत्साहन देने के लिए उद्यान विभाग को प्रभावित क्षेत्र के स्थानीय किसानों से उनके द्वारा उगाई गई सब्जियों और फलों का उचित मूल्य पर क्रय करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग द्वारा खरीदी गई सब्जियों का इस्तेमाल आपदा प्रभावित क्षेत्र में चलाए जा रहे राहत शिविरों व एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सम्बंधित एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक किचन में किया जाएगा।
इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा धराली गांव के 21 किसानों से कुल रुपए 37,080 की सब्जियां खरीदकर राहत शिविरों के सामुदायिक किचन के लिए भेजी गई। जिसमे 40 रू प्रति किलो की दर से 309 किलो पत्ता गोभी, 50 रू प्रति किलो की दर से 304 किलो फूल गोभी तथा 40 रू प्रति किलो की दर से 238 किलो कद्दू खरीदे गए हैं।