हरिद्वार || महानगर युवा इंटक के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मोनिक धवन महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया महानगर हरिद्वार में भीड़भाड़ वाले चौराहा और मुख्य चौराहे पर ठेले खोमचो से शहर में लग रहा जाम हैं ज्यादा यातायात बाधित होने से आए दिन वहां जाम में फंस जाते हैं वीकेंड पर लोगों को वाहनों से पैक हो जाती हैं शाम में हाईवे और मुख्य मार्ग अतिक्रमण की जड़ में है शाम ढलते ही सभी प्रमुख चौराहे और पर फास्ट फूड और चार्ट आदि के ठेले लग जाते हैं और ठेलो पर ग्राहक के जबरदस्त भीड़ उमराती है ग्राहक सड़क पर बेहतरीन ढंग से अपने वाहन खड़े कर देते हैं जिससे सड़क पर जाम लग जाता है वीकेंड पर चौक तिराहा सड़क पर खड़े वाहनों से पूरी तरह पैक नजर आते हैं जिसे यातायात बाधित होने से वाहन जाम में फंस जाते हैं हरिद्वार शहर के प्रत्येक चौराहे पर बेहतरीन फल सब्जी ठेले खड़े रहते हैं और फास्ट फूड और चाट आदि के ठेले खड़े रहते हैं जिससे जाम की बड़ी समस्या बन जाती है ठेले वाले जहां पर स्थान देखते हैं वहीं पर ठेली लगा देते हैं जिस संदर्भ में आपके समक्ष नीमन से सुझाव रखते हैं यह की हरिद्वार शहर में देहरादून की तर्ज पर मुख्य चौराहे एवं भीड़ वाले स्थान पर फेरी प्रतिबनध एरिया( no vending zone) घोषित किया जाए इसके लिए वहां पर बोर्ड लगाया जाए।, रुड़की शहर की तर्ज पर फल एवं सब्जियों की ठेले के लिए निश्चित स्थान तय किया जाए ताकि एक स्थान पर फल है सब्जी की ठेली लगा सके इसके लिए सरकार को एक स्थान महिया करे ,सभी मुख्य चौराहे पर शाम को सड़क पर कई बार वाहनों पर लंबी कतार लग जाती है सड़क किनारे फास्ट फूड सेंट्रो एवं पूर्व के मुकाबले 4 से 5 गुना तक बढ़ गई है यहां भी सड़क के दोनों और दुपहिया और चौपाइयां वहां खड़े रहते हैं सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक ढंग से खड़े वाहनों को हटाने के लिए होरन भी बजाते रहते हैं वहां तो नहीं हटते पर पीछे लंबा जाम जरूर लग जाता है इस जाम से निजात दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करना बहुत जरूरी है राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस भाजपा सरकार और प्रशासन से मांग करती है कि जल्द ही मार्गो एवं मुख्य चौराहे पर यातायात बाधित होने से आए दिन वहां जाम में जो फस जाते हैं उससे निजात मिलेगी | मौके पर वीरेंद्र भारद्वाज जगदीश मंजू रानी एडवोकेट अशोक पाठक पूजा अरोरा लक्ष्मी मिश्रा एडवोकेट राव फरमान फैयाज अली नितीन तेश्वर आकाश अरमान महेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे
Related Articles
संकल्प सप्ताह में आयोजित हुआ रबी कृषक महोत्सव कृषकों द्वारा बढ़ कर किया गया प्रतिभाग
बहादराबाद। आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम अन्तर्गत संकल्प सप्ताह में विकास खंड बहादराबाद में रबी कृषक महोत्सव का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य किसान आयोग राकेश राजपूत ने कृषकों को संबंधित करते हुए अपने विभिन्न राज्यों के भ्रमण के अनुभव एवम् उनके बेस्ट प्रैक्टिस किसानों के मध्य साझा करते हुए […]
आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पोशाक पहन कार्यक्रम में पहुंची महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य(मंत्री ने कहा में भी आपकी आंगनबाड़ी बहन)
काली हरिद्वार। उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य जब राज्य स्त्री शक्ति तीलू रोतेली व आंगनवाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ड्रेस में पहुंची तो सब उनको देखते रह गए। क्योंकि आज तक ऐसा किसी भी मंत्री ने नहीं किया था। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की सहजता , […]
हरिद्वार का एक बड़ा बुक सेलर अभिभावकों पर पूरा बुक सेट खरीदने का बना रहा दबाव,जिला अधिकारी के दरबार में पहुंची अभिभावक की शिकायत, पूर्व में रहे डीएम दीपक रावत भी बुक सेलर पर कर चुके हैं कार्यवाही
काली हरिद्वार। शहर के एक प्रसिद्घ बुक विक्रेता पर जबरन कितााबों का पूरा सैटखरीदने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। अभिभावक की ओर से मामले कीशिकायत जिलाधिकारी से की गई। शहर के संजीव कुमार की ओर से की गई शिकायत में बताया गया है कि उनकी बेटीजगजीतपुर के एक पब्लिक स्कूल पढ़ रही […]