ब्रेकर ना बनाने से ग्रामीणों मे रोष -विधायक के खिलाफ ग्रामीणों मे नाराजगी
ज्वालापुर क्षेत्र के पुल जटवाड़ा रविदास मंदिर के निकट में एक घटना घटी एक तेज गति से आते वाहन ने एक बेजुबान जानवर की जान ले ली। लोगो ने इसकी निंदा की आसपास के क्षेत्र वासियों ने ऐसी घटना के बारे में पहले भी क्षेत्रीय विधायक को सूचित कराया है और घटना वाले स्थान पर ब्रेकर बनाने के लिए बोला है लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी क्षेत्र के विधायक के द्वारा इस रोड पर कोई ब्रेकर नहीं बनाए गए और उसी का रिजल्ट यह है कि आज एक तेज गति के वाहन से एक बेजुबान मर गया आने वाले कल में यह घटना किसी व्यक्ति महिला के साथ या किसी छोटे बच्चों के साथ भी हो सकती है पर सरकार और सरकार के लोगो को कोई फर्क नहीं इसी पर समस्त क्षेत्र वासियों ने इकट्ठे होकर निर्णय लिया जिसमें युवा वर्ग बढ़ चढ़कर शामिल हुआ और कहा गया की अगर यह ब्रेकर बनाने का कार्य नहीं किया जाता है तो हम आवागमन का यह रास्ता दो दिन बाद से ही बंद कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन और वर्तमान विधायक की खुद होंगे।
इस दौरान रवि तेगवाल. नवाब बिल्लू, राहुल, आयुष अनिकेत, अभिषेक, रमन,विशाल, वंश, लवी शुभम आदि