Breaking Uttarkhand city news News TV special news Special Reports

वैश्य समाज के युवा कर रहे प्रत्येक क्षेत्र में समाज का नाम रोशन

डा.अभिनव गुप्ता के चयन पर वैश्य समाज ने जताया हर्ष

वैश्य समाज के युवा कर रहे प्रत्येक क्षेत्र में समाज का नाम रोशन-अशोक अग्रवाल

हरिद्वार || श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व महामंत्री जय भगवान गुप्ता के बेटे डा.अभिनव गुप्ता का चयन एमएस आर्थो में होने पर संस्था के पदाधिकारियों ने डा.अभिनव को बुके देकर व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डा.अभिनव फरीदाबाद स्थित डीएसआई मेडिकल कालेज में अध्ययन करेंगे। अभिनव के पिता जय भगवान गुप्ता समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने डा.अभिनव गुप्ता के चयन पर हर्ष जताते हुए कहा कि वैश्य समाज के युवा प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर देश व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में चयन होना गौरव की बात है। चिकित्सक समाज में विशेष स्थान रखता है। डा.अभिनव गुप्ता भी मानव सेवा में अपना योगदान देंगे। महावीर मित्तल व विनीत अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज की युवा पीढ़ी लगातार प्रत्येक क्षेत्र में समाज का नाम रोशन कर रही है। जनपद में डा.अभिनव गुप्ता का चयन होना गौरव का विषय है। शिक्षा ही जीवन में सफलता दिलाती है। उन्होंने डा.अभिनव गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की। हर्ष जताने वालों में जय भगवान गुप्ता, माध्विक मित्तल, डा.अजय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *