बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के वजह से काफी चर्चा में हैं। हाल ही में दिशा पटानी का टाइगर श्रॉस से ब्रेकअप हुआ हैं और ब्रेकअप के बाद अब दिशा अपने विदेशी फिटनेस ट्रेनर को ही बॉयफ्रेंड बना लिया हैं। दिशा ने फिटनेस ट्रेनर अलेक्जेंडर एलेक्स के संग अभी रिलेशनशिप में हैं। विदेशी फिटनेस ट्रेनर अलेक्जेंडर संग रिलेशनशिप के वजह से दिशा इन दिनों काफी चर्चा में हैं और अब फिर से बॉयफ्रेंड के वजह से चर्चा में आया हैं। बता दे दिशा के बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स ने अपने हाथ पर गर्लफ्रैंड दिशा पटानी के चेहरे और हाथ का टेटू बनवाया हैं। टाइगर के साथ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी टाइगर ने कभी भी दिशा का टेटू कही पर भी नहीं बनवाया लेकिन अलेक्जेंडर ने कुछ महीनों के रिलेशनशिप में ही गर्लफ्रैंड दिशा का टेटू पूरे हाथ पर बना दिया हैं। अलेक्जेंडर के इस हरकत से लग रहा हैं कि वे गर्लफ्रैंड दिशा को बेहद पसंद करते हैं।
