हरिद्वार पधारे सम्माननीय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं जम्मू-कश्मीर/लद्दाख के प्रभारी श्री तरुण चुग जी। उनके हरिद्वार आगमन पर मैंने स्वयं उनका स्वागत किया और उन्हें श्री सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में दर्शन कराया।
इसके पश्चात उन्होंने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज के दर्शन कर उनका दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया। पूज्य गुरुजी ने उन्हें माला एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया और देश एवं समाज की सेवा में उनके उत्तम कार्यों के लिए शुभाशीर्वाद प्रदान किया।
श्री तरुण चुग जी का सरल स्वभाव, गहरी राष्ट्रभक्ति और धर्म के प्रति श्रद्धा सदैव प्रेरणास्पद रही है। आज का यह दिव्य मिलन एक भावनात्मक, आध्यात्मिक एवं प्रेरक क्षण रहा।