Breaking Uttarkhand city news CM News TV special news Special Reports

हरिद्वार जिले की भारतीय स्टेट बैंक की फेरूपुर शाखा ने ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर, पथरी के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया

ग्राम पंचायतों (जीपी) और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) स्तर पर वित्तीय समावेशन (एफआई) योजनाओं की संतृप्ति हेतु भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत, हरिद्वार जिले की भारतीय स्टेट बैंक की फेरूपुर शाखा ने ग्राम पंचायत टिहरी डोब नगर, पथरी के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया।

01 जुलाई से 30 सितंबर तक चल रहे इस राष्ट्रव्यापी अभियान में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, री-केवाईसी और सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं पर जागरूक किया गया।

शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते खोलने, नामांकन के महत्व और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर ही कई ग्रामीणों का नामांकन भी किया गया।

एलडीएम हरिद्वार श्री दिनेश कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों से समय पर री-केवाईसी कराने का आग्रह किया, जिससे बैंकिंग सेवाओं में रुकावट न आए और धोखाधड़ी से बचा जा सके। उन्होंने सभी को सुरक्षित बैंकिंग आदतें अपनाने की सलाह दी, जिससे गांव में डिजिटल लेनदेन का दायरा और भरोसा दोनों बढ़ें।

शिविर में 100 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया, जिनमें बैंकिंग सेवाओं से वंचित वयस्क भी शामिल थे। उन्हें मौके पर ही सरकारी प्रायोजित योजनाओं में नामांकन की सुविधा दी गई। शाखा प्रबंधक श्रीमती नीलिमा बिष्ट और प्रबंधक (वित्तीय समावेशन) श्रीमती अन्नू ने ग्रामीणों की सहभागिता और ग्राम प्रधान श्री खुशी दास के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *