“झूठ की राजनीति होगी बंद, शीशमहल वालों का टूटेगा घमण्ड…
जनता चुनेगी भाजपा को, और विजय होगी प्रचण्ड !”
विधानसभा दिल्ली चुनाव प्रचार के क्रम में आज देर सायं विधानसभा क्षेत्र आर. के. पुरम में भाजपा प्रत्याशी श्री Anil Sharma जी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर सम्मानित जनता से भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
अरविंद केजरीवाल जैसे लोग कभी दिल्ली का विकास नहीं कर सकते क्योंकि वे सुबह उठते ही एक नया झूठ जनता के सामने परोसते हैं। अन्ना हजारे जी से झूठ, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर जनता से छलावा, अपने पार्टी सहयोगियों से झूठ, सुरक्षा लेने के नाम पर झूठ, यमुना नदी को स्वच्छ करने के नाम पर झूठ…… न जाने और कितने झूठ आपको और हम सबको पता हैं जो अरविंद केजरीवाल ने बोले हैं।