काली हरिद्वार।ज्वालापुर क्षेत्र के पांवधोई मोहल्ला के लोगों ने सीडीपीओ संगीता गोयल
को शिकायत कर बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती व जच्चा-बच्चा
महिलाओं को दिए जाने वाले राशन सामग्री दी जाती है। लेकिन अप्रैल और मई
माह से धात्री महिलाओं को दिए जाने वाली मूंग की दाल बेकार गुणवत्ता की
दी जा रही है। जिससे सरकार की ओर से पैसा खर्च करने के बाद भी
लाभार्थियों को गुणवत्ता युक्त दाल नहीं मिल पा रही है। जिसके कारण सरकार
के पैसों से दिए जाने वाला पोषाहर महिलाओं के किसी भी काम नहीं आ रहा है।
क्योंकि हर माह आंगनबाड़ी से उपलब्ध होने वाले राशन सामग्री की गुणवत्ता
बेहद की घटिया किस्म की है। आरोप है कि दाल में मिलावट कर उसे महिलाओं को
बांटा जा रहा है। लोगों ने आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित होने वाले राशन
की गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है। साथ ही मिलावटी व घटिया
गुणवत्ता के सामान उपलब्ध कराकर व गर्भवती व जच्चा- बच्चा महिलाओं के
स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। उधर,
सीडीपीओ संगीता गोयल का कहना है कि मूंग की दाल को लेकर सुपरवाइजरों की
एक जांच कमेटी बना दी गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई
की जाएगी।