काली हरिद्वार। बीते 2 दिन पहले बागी उपेंद्र शर्मा के लड़के की शादी में डांस का विधायक का वीडियो चर्चाओं में था की। आज सोशल मीडिया शिवालिक नगर नगर पालिका अध्यक्ष के खेमे के युवा मोर्चा के रानीपुर के अध्यक्ष गौरव रौतेला एक फोटो वायरल हुई है । जिसमें वह ताश खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उस फोटो में उनके आगे पैसे रखे हुए हैं। सोशल मीडिया पर चल रहा है कि वह जुआ खेल रहे हैं । कुछ लोगों ने यह तो लिख डाला की भाजयुमो के इस पद पर होने के बाद ऐसा करना जो पूरी पार्टी की छवि खराब करता है। दूसरा खेमा इसी फोटो को जगह-जगह वायरल करने का काम शुरू कर दिया है।
