काली हरिद्वार। हरिद्वार में 3 दिन पूर्व में ही भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी ने कांग्रेस का दामन थामा था। अमरदीप सहित समेत दो पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट कार्यवाही कर दी है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुर उर्फ अमित कुमार और इसके साथ ही बादल पर भी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही पुलिस ने कर दी है। कांग्रेसी नेता अमरजीत के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज है पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ गैंग चार्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दिया है जल्दी इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
