हरिद्वार। त्योहारी सीजन के मद्देनजर ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाकर दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। 10 दुकानदारों के 10-10 हजार के चालान किए गए। प्रतिबंध के बावजूद बाजार में ई-रिक्शा ले जाने लाने पर दो ई-रिक्शाओं का एक-एक हजार का चालान किया।
सोमवार को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी की अगुवाई में पुलिस टीम ने आर्यनगर, कोतवाली रोड, हज्जाबान, जटवाड़ा पुल, रेलवे रोड सहित कई स्थानों पर अभियान चलाते हुए कार्रवाई की। कोतवाल आरके सकलानी ने बताया कि दुकानों के बाहर पार्किंग की जगह पर सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ था। चेतावनी के बावजूद किसी ने सामान नहीं हटाया। जिसके बाद 10 दुकानदारों के 10-10 हजार रुपये के चालान किए गए। इसके अलावा दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बाजारों में ई-रिक्शा प्रतिबंधित होने के बावजूद संचालन करने पर दो रिक्शा चालकों के एक-एक हजार रुपये के चालान किए गए हैं।