वासुदेव राजपूत हरिद्वार, तीन दिन के हॉलीडे पर हरिद्वार के फोर लाइन हाईवे पर भी कई किलो मीटर तक जाम लग गया। रविवार सुबह से ही चार धाम पर जा रहे यात्री और हर की पौड़ी पर स्नान करने के लिए लाखों लोग हरिद्वार पहुंचे। जाम इस कदर था कि हरिद्वार पुलिस के पुलिस के भी पसीने छूट गए। एक और भीषण गर्मी और जाम ने यात्री परेशान रहे।
हरिद्वार में पार्किंग, होटल, धर्मशाला पूरी तरह से पैक है। सोमवार को गंगा स्नान है उसमें भी लाखों लोग आने की संभावना है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट हो चुकी है।
