वासुदेव राजपूत हरिद्वार। साँईं संस्कार विद्यालय में 28 राज्यों की संस्कृतियो को मदर्स डे मैं माताओं ने बिखेरा।
साँईं संस्कार विद्यालय में मदर डे का सफलतम आयोजन किया गया। मदर डे की थीम 28 राज्यों की भाषा वेशभूषा लोक संस्कृति रही जिसमें सभी प्रतिभागी माताओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और मंच पर लोकनृत्य से सभी का मन मोह लिया माताएं व बच्चे भारत के विभिन्न विभिन्न राज्यों को मंच पर प्रदर्शित करते नजर आए ।इस कार्यक्रम में अतिथि गण के रूप में हमारे साथ अरुणा वशिष्ठ( प्रसिद्ध लेखिक) करुणा चौहान( संगीत विशारद) आदि उपस्थित रहे ।प्रधानाचार्या श्रीमती सपना अरोड़ा ने सभी माताओं को धन्यवाद करते हुए कहा कि माँ ही बच्चे की पहली शिक्षक होती है और माँ के बिना बच्चा अधूरा है वह माँ शब्द में संपूर्ण सृष्टि निवास करती है ।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रीना, अनीता ,दीपा ,डॉली, मानसी मनीष ,आकर्षिका आदि शिक्षिकाओं का अप्रतिम सहयोग रहा।
प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं श्रीमती शीतल चौधरी पुत्र अर्जुन ,
श्रीमती स्वाति अग्रवाल पुत्री श्रिद्धा,
श्रीमती रेखा पुत्री मोक्षिता ,श्रीमती प्रज्ञा अग्रवाल पुत्र अथर्व, श्रीमती हरलीन कौर पुत्र जसकीरत ,श्रीमती भावना पुत्र निहाल ,श्रीमती सोनी राणा पुत्र रियांश, श्रीमती सोनिया मनोचा पुत्र वीर मनोचा ,श्रीमती स्तुति पुत्र सीमा
विजेताओं के नाम : – प्रथम श्रीमती दीपिका कुकरेती पुत्री हृतिका, द्वितीय श्रीमती सुलेखा शर्मा पुत्री गौरी, तृतीय श्रीमती हिमानी शर्मा पुत्री अनन्या सांत्वना पुरस्कार:- श्रीमती चेतना पुत्री लावण्या, श्रीमती आंचल पुत्र रियांश