काली हरिद्वार। शंकर आश्रम स्थित मोनो तारा ज्वेलर्स डकैती के 16 दिन पहले भी हरिद्वार की सोशल मीडिया में चर्चाओं में आया था जब एक काली लग्जरी कार उनके शोरूम पर रुकी थी। उसे देखने के लिए वहां भीड़ लग गई थी और जाम लग गया था। सोशल मीडिया पर अभिनेता जॉन इब्राहिम की फोटो निकाल कर इस गाड़ी का नंबर मैच किया गया और कहा गया कि यह गाड़ी जॉन इब्राहिम की थी। लेकिन इसमें कितनी सत्यता थी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। लेकिन 16 दिन पहले जब उस काली लग्जरी कार को लोगों ने पहली बार मोनो तारा के शोरूम पर देखा था तब यह शोरूम सोशल मीडिया की चर्चाओं में आया था।
