अभिषेक मित्तल हरिद्वार की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट । हरिद्वार बस अड्डे पर करीब 9:30 बजे बस स्टेशन के इंचार्ज राजकुमार रावत पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। मौके पर हमला होते देख बस अड्डे पर मौके पर उनके कर्मचारी टक्कर ने बस अड्डा इंचार्ज राजकुमार रावत को बचाया। घटना के बाद कुछ ही देर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। स्टेशन इंचार्ज राजकुमार रावत ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कुछ युवक बस अड्डे की छत पर शराब पी रहे थे मैंने इनको रोकने का प्रयास किया तो आज उन्होंने मौका मिलते ही मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
